निधि पाण्डे
आयुक्त
संदेश
प्रिय विद्यार्थियों, शिक्षकवृंद एवं अभिभावकगण,
आप सभी को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के ‘स्थापना दिवस-2024’ की हार्दिक शुभकामनाएं। 1963 में एक साधारण सी शुरुआत करने वाला केन्द्रीय विद्यालय संगठन आज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का एक प्रेरणादायक संस्थान बनकर उभरा है और बढ़ते हुए वर्षों के साथ निरंतर नवाचार और सृजन की कहानी लिख रहा है।
20 रेजिमेंटल स्कूलों से प्रारंभ हुआ केन्द्रीय विद्यालय संगठन आज 1256 विद्यालयों की विशाल श्रृंखला के रूप में शिक्षा की ज्योति प्रकाशित कर रहा है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने 85 और नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जो सबके लिए सुलभ एवं समावेशी शिक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
संगठन की सफलता में हर सदस्य का समर्पण और योगदान सराहनीय है। मैं इस अवसर पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने परिश्रम और मार्गदर्शन से केन्द्रीय विद्यालय संगठन को इस गौरवशाली स्वरूप में ढाला है।
यह स्थापना दिवस मात्र एक संस्थान का वार्षिकोत्सव नहीं, अपितु यह उत्सव है 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों के भविष्य का, यह उत्सव है 50 हजार से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों के समर्पण का, यह उत्सव है लाखों अभिभावकों के विश्वास का और यह उत्सव है हमारे पूर्व विद्यार्थियों की सुंदर स्मृतियों का। हम सभी आज संगठन की साझा विरासत पर गौरवान्वित अनुभव करते हैं।
इस शुभ अवसर पर हम यही कामना करते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करे और देश के लिए एक सशक्त भावी पीढ़ी का निर्माण करे। मेरा दृढ़ विश्वास है कि सेवा, समर्पण व सफलता की यह शैक्षिक यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
अनेक मंगल कामनाओं सहित,
(निधि पाण्डे)
आयुक्त