Close

    आईसीटी अवसंरचना

    केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। इसके लिए नए कंप्यूटरों की खरीद कर अतिरिक्त कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं । इसके परिणामस्वरूप नवंबर 2024 की स्थिति के अनुसार विद्यार्थी कंप्यूटर अनुपात 53:1 से घटकर 18:1 हो गया है। के. वि. सं. में कंप्यूटर की आधारभूत संरचना को बढ़ाने और विद्यार्थी कंप्यूटर अनुपात में और अधिक सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । ये प्रयास हमारे विद्यार्थियों के लिए एक उन्नत शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित हैं।

    केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 30.11.2024 तक आईसीटी सुविधा

    क्र. सं. मद संख्या
    1 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1256
    2 केन्द्रीय विद्यालयों में कंप्यूटरों की कुल संख्या 75781
    3 कम्प्यूटर प्रयोगशाला में कम्प्यूटरों की कुल संख्या 63043
    4 केन्द्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1356258
    5 विद्यार्थी कंप्यूटर अनुपात 18:1
    6 कंप्यूटर लैब वाले केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1251 (99.60%)
    7 इंटरनेट सुविधा वाले केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1256 (100%)
    8 ब्रांडबैंड सुविधा वाले केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1242 (98.88%)
    9 स्वयं की वेबसाइट वाले केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1255 (99.92%)
    10 केन्द्रीय विद्यालयों में ई-क्लासरूम की संख्या 18068 (क्रमांक 11 एवं 12 सहित)
    11 265 केन्द्रीय विद्यालयों में अल्पसंख्यक मंत्रालय की प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत कनेक्टेड क्लासरूम सॉल्यूशन का उपयोग करके वैयक्तिकृत शिक्षण की संख्या 277
    12 अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की पीएमजेवीके योजना के तहत 238 केंद्रीय विद्यालयों में ई-लर्निंग समाधान की संख्या। 2310
    13 आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला वाले के. वि. की संख्या 928
    14 डिजिटल भाषा प्रयोगशाला की संख्या 376